26 जनवरी को जब रैली निकालकर किसानों के द्वारा कैंट के नेताओं के द्वारा किसान संघ के द्वारा सांसद राकेश सिंह के बंगले में जाकर घेराव करके कैंट क्षेत्र की समस्याओं का ज्ञापन राकेश सिंह सांसद को सौंपना था जब रैली उनके बंगले तक पहुंची तो पता चला कि राकेश सिंह सांसद अपने बंगले में ही नहीं है एक गैर जिम्मेदारी है जो राकेश सिंह सांसद ने दिखाई पिछले 15 सालों से वह सांसद हैं और उनके समस्याओं का मुद्दा आज तक संसद में नहीं उठाया जिसके कारण समस्या लगातार बनी हुई और आज 24 हजार मतदाताओं को कैंटोनमेंट बोर्ड की मतदाता सूची से नाम काट कर उनको अतिक्रमण घोषित कर दिया गया अब भविष्य में उनको अपनी उनकी जमीनों से भी बेदखल किया जा सकता है यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है कि बसें बस आए लोगों को बेदखल करना और उनको अतिक्रमण घोषित करना ए कैंटोनमेंट बोर्ड की पुरानी नीति है और स्टैंड के काले कानून को खत्म करने के लिए राकेश सिंह सांसद को ज्ञापन सौंपने के लिए किसान और कैंट की जनता ने यह रैली निकाली थी परंतु अपने बंगले में सांसद नहीं मिले
0 Comments