Advertisement

Cantonment area Jabalpur people against

Cantonment area Jabalpur people against cant area people against Cantonment Board

26 जनवरी को जब रैली निकालकर किसानों के द्वारा कैंट के नेताओं के द्वारा किसान संघ के द्वारा सांसद राकेश सिंह के बंगले में जाकर घेराव करके कैंट क्षेत्र की समस्याओं का ज्ञापन राकेश सिंह सांसद को सौंपना था जब रैली उनके बंगले तक पहुंची तो पता चला कि राकेश सिंह सांसद अपने बंगले में ही नहीं है एक गैर जिम्मेदारी है जो राकेश सिंह सांसद ने दिखाई पिछले 15 सालों से वह सांसद हैं और उनके समस्याओं का मुद्दा आज तक संसद में नहीं उठाया जिसके कारण समस्या लगातार बनी हुई और आज 24 हजार मतदाताओं को कैंटोनमेंट बोर्ड की मतदाता सूची से नाम काट कर उनको अतिक्रमण घोषित कर दिया गया अब भविष्य में उनको अपनी उनकी जमीनों से भी बेदखल किया जा सकता है यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है कि बसें बस आए लोगों को बेदखल करना और उनको अतिक्रमण घोषित करना ए कैंटोनमेंट बोर्ड की पुरानी नीति है और स्टैंड के काले कानून को खत्म करने के लिए राकेश सिंह सांसद को ज्ञापन सौंपने के लिए किसान और कैंट की जनता ने यह रैली निकाली थी परंतु अपने बंगले में सांसद नहीं मिले

कैंट एरिया जबलपुर,

Post a Comment

0 Comments